Shweta Pandey
Tatkal Ticket Booking: अगर किसी व्यक्ति की अचानक कहीं जाने की योजना बने और उसे ट्रेन से सफर करना हो तो भारतीय रेल उसके लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देती है. आइए जानते हैं कैसे करें तत्काल टिकट बुक.
कैसे करें तत्काल टिकट बुक
अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें. (अगर आईडी नहीं है तो पहले बना लें)
इसके बाद अपना गंतव्य चुनें और अपनी यात्रा की तारीख भरें. (यह तारीख उसी दिन की होनी चाहिए, जिस दिन आप बुकिंग कर रहे हैं.)
'सबमिट' पर क्लिक करें. फिर, कोटा विकल्प में 'तत्काल' चुनें. अपनी ट्रेन के लिए 'अभी बुक करें' पर क्लिक करें.
पूछी गई सारी जानकारी भरें. जैसे- नाम, आयु, लिंग, सीट प्रिफरेंस. कैप्चा कोड भरें और टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान करें. अब आपकी तात्काल टिकट बुक हो जाएगी.
एक दिन पहले बुक करें टिकट
जैसे कि हम बता चुके हैं कि तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा आपको को यात्रा की तारीख से एक दिन पहले अपना टिकट बुक करने में सक्षम बनाती है.
हालांकि इसके लिए आपको सामान्य टिकट की कीमत पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है , लेकिन यह कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती है.
तत्काल बुकिंग स्लीपर, 3AC, 2ACऔर एक्जीक्यूटिव सहित सभी वर्गों के लिए होती है.
आप IRCTC वेबसाइट, ICRTC रेल कनेक्ट ऐप या Paytm ऐप से अपने घर पर बैठकर भी आराम से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.