Bimla Kumari
विवाहित महिला अपने पैर के दूसरे उंगुली में बिछिया पहनती है जबकि अविवाहित महिलाएं इसे तीसरे उंगुली में पहनती हैं.
अविवाहित महिलाओं द्वारा पैर की तीसरी उंगुली में चांदी की बिछिया पहनने से उन्हें मासिक धर्म के दर्द से राहत मिलती है या कम से कम आराम मिलता है.
बिछिया पहनने से पैर की उंगुली के छल्ले में एक्यूप्रेशर लाभ होता है, जो पैरों की नसों को दबाते हैं जिससे महिला के प्रजनन तंत्र को मदद मिलती है.
चांदी का बिछिया पहनने से महिला के शरीर से नकारात्मकता दूर होती है.
पैर की बिछिया पहनने से विवाहित महिलाओं का पति के साथ अच्छा संबंध बना रहता है.