Shaurya Punj
इस वर्ष हरियाली तीज 19 अगस्त को है. यह त्योहार भगवान भोलेनाथ से भी जुड़ा हुआ है. इस अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में भव्य आयोजन होते हैं. मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
जटोली मंदिर, सोलन
हरियाली तीज सप्ताहांत में मनाई जा रही है और उसके बाद सोमवार को नागपंचमी है. अगर आपके पास तीन दिन हैं और आप परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आप एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग, बनारस
दो दिन का वक्त है तो उत्तर की पवित्र नगरी बनारस जा सकते हैं. बनारस को काशी या वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है. यह बाबा विश्वनाथ का धाम है. बनारस में गंगा नदी के पश्चिम घाट पर सातवें ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ का मंदिर है.
तुंगनाथ मंदिर, गढ़वाल
दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर तुंगनाथ मंदिर है, जो उत्तराखंड के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. महादेव के पंच केदारों में से एक यह मंदिर चारों तरफ से बर्फ से ढका हुआ है.
मंगल महादेव बिरला कानन दिल्ली
मंगल महादेव बिरला कानन शहर के अपेक्षाकृत नए मंदिरों में से एक है. इसकी सुंदर वास्तुकला और शिल्पकला की वजह से भक्त दूर-दूर से देखने या पूजा करने आते हैं. खासकर, आपको यहां कई ऐतिहासिक मूर्तियां देखने को मिलेंगी. इसकी स्थापना 1994 में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपस्थिति में हुई थी. यह मंदिर बहुत खूबसूरत हैं, जहां आपको एक बार ज़रूर जाना चाहिए.