Prabhat khabar Digital
गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला. ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के बाद हार्दिक पांड्या आईपीएल के दूसरे कप्तान बन गये हैं, जिसने डेब्यू कप्तानी में अपनी टीम को चैंपियन बना दिया.
फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. गुजरात के चैंपियन बनते ही कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा भावुक हो गयी. मैच के बाद उन्होंने अपने चैंपियन पति को गले लगा लिया.
शुभमन गिल के विजयी छक्के बाद गुजरात की पूरी टीम मैदान पर उतर आयी. खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे. इस दौरान हार्दिक पांड्या की आंखें खूशी से छलक रहे थे. उन्हें संभालने के लिए उनकी खूबसूरत पत्नी नताशा भी मैदान पर भागकर आयीं और पति हार्दिक को गले लगा लिया. दोनों काफी भावुक हो रहे थे और बहुत देर तक एक-दुसरे को गले लगाये रखा.
हार्दिक पांड्या की सफलता के पीछे उनकी पत्नी नताशा (Natasa Stankovic) की भी बड़ी भूमिका रही. पूरे टूर्नामेंट में नताशा अपने पति और गुजरात टाइटंस की टीम को सपोर्ट करती रही.
हार्दिक पांड्या ने 2020 में नताशा के साथ शादी की थी. दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. बता दें नताशा एक सर्बियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं. उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साथ ही नताशा बिग बॉस सीजन 8 में भी नजर आ चुकी हैं. 2019 में नताशा नच बलिये 9 में भी हिस्सा ली थीं.
नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती हैं. हमेशा अपने खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो अपने फैन्स के लिए शेयर भी करती रहती हैं. आईपीएल के दौरान भी अपने पति हार्दिक के साथ स्टेडियम में हमेशा नजर आयीं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल भी हुईं.