Prabhat khabar Digital
गुजरात टाइंटस की टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला है. हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस समय पूरी टीम जश्न में डूबी हुई है. टीम की जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका रही. फाइनल में उन्होंने तीन विकेट चटकाये, जिसने पूरे टूर्नामेंट का रुख ही बदल डाला. आपको यहां हम बताने वाले हैं कि गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाड़ी मैदान के बाहर कैसी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
हार्दिक पांड्या
गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के पास लग्जरी पेंटहाउस में रहते हैं. पांड्या बंधुओं के घर में दुनिया की सारी सुविधायें मौजूद हैं. लग्जरी हाउस गुजरात के बडोदा में स्थित है.
राशिद खान
अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने आईपीएल 2022 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. राशिद खान ने 61 रन और 19 विकेट चटकाये. राशिद खान बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. अफगानिस्तान में महल जैसे घर में राशिद खान रहते हैं, जहां हर लग्जरी चीजें उनके लिए मौजूद हैं.
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पारी की शुरुआत की और छक्का जड़कर आखिर में टीम को चैंपियन भी बनाया. गिल को महंगी गाड़ियों का शौक है. उनके पास सफेद रंग की एक रेंज रोवर गाड़ी है. साथ ही Mahindra Thar भी चलाते हैं.
डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज डेविड मिलर के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा. मिलर सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में 6ठे स्थान पर रहे. 16 मैचों की 16 पारियों में उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 481 रन बनाया. मिलर मैदान के बाहर अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. एमएस धोनी की तरह वे भी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास महंगी Ferrari गाड़ी है.
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2022 में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को चौंकाया. उन्होंने पावर प्ले में अपनी टीम को विकेट दिलाकर विरोध टीम पर शुरुआत में ही दबाव डालने में अपनी भूमिका निभायी. शमी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. शमी के पास एक बेहद खूबसूरत फॉर्म हाउस है, जिसकी कीमत करीब 12 से 15 करोड़ रुपये की बतायी जाती है.