Gujarat Titans: पांड्या के पेंटहाउस से लेकर मिलर की फेरारी तक, 5 महंगी चीजों के मालिक हैं IPL विजेता

Prabhat khabar Digital

गुजरात टाइंटस की टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला है. हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस समय पूरी टीम जश्न में डूबी हुई है. टीम की जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका रही. फाइनल में उन्होंने तीन विकेट चटकाये, जिसने पूरे टूर्नामेंट का रुख ही बदल डाला. आपको यहां हम बताने वाले हैं कि गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाड़ी मैदान के बाहर कैसी लग्जरी लाइफ जीते हैं.

हार्दिक पांड्या | pti photo

हार्दिक पांड्या

गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के पास लग्जरी पेंटहाउस में रहते हैं. पांड्या बंधुओं के घर में दुनिया की सारी सुविधायें मौजूद हैं. लग्जरी हाउस गुजरात के बडोदा में स्थित है.

हार्दिक पांड्या | instagram

राशिद खान

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने आईपीएल 2022 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. राशिद खान ने 61 रन और 19 विकेट चटकाये. राशिद खान बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. अफगानिस्तान में महल जैसे घर में राशिद खान रहते हैं, जहां हर लग्जरी चीजें उनके लिए मौजूद हैं.

राशिद खान | instagram

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पारी की शुरुआत की और छक्का जड़कर आखिर में टीम को चैंपियन भी बनाया. गिल को महंगी गाड़ियों का शौक है. उनके पास सफेद रंग की एक रेंज रोवर गाड़ी है. साथ ही Mahindra Thar भी चलाते हैं.

शुभमन गिल | insagram

डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज डेविड मिलर के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा. मिलर सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में 6ठे स्थान पर रहे. 16 मैचों की 16 पारियों में उन्होंने 2 अर्धशतक की मदद से 481 रन बनाया. मिलर मैदान के बाहर अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. एमएस धोनी की तरह वे भी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास महंगी Ferrari गाड़ी है.

डेविड मिलर | instagram

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2022 में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को चौंकाया. उन्होंने पावर प्ले में अपनी टीम को विकेट दिलाकर विरोध टीम पर शुरुआत में ही दबाव डालने में अपनी भूमिका निभायी. शमी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. शमी के पास एक बेहद खूबसूरत फॉर्म हाउस है, जिसकी कीमत करीब 12 से 15 करोड़ रुपये की बतायी जाती है.

मोहम्मद शमी | instagram