GST Rate Hike: महंगी हो गई ये चीजें, फटाफट देख लें लिस्ट

Prabhat khabar Digital

GST Rates Increased:

GST Rates Increased: सरकार ने GST दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नए कीमतें लागू होने के बाद कई रोजमर्रा के आइटम्स के कीमत में बढ़ोतरी हो गयी है. कर दर में बदलाव 18 जुलाई से प्रभाव में हैं.

gst | fb

GST On Hotel

नयी GST कीमतें लागू होने के बाद अब होटलों में रहना महंगा हो जाएगा. अब आपको 5000 रुपये से ज्यादा महंगे होटलों में रहने के लिए ज्यादा GST चुकाना होगा और वहीं 1,000 रुपये से सस्ते होटल्स में रहने के लिए 12 प्रतिशत GST चुकाना होगा.

gst on hotels | fb

GST On Dairy Product

नयी GST दर दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं पर लागू किया गया है. इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गयी है. पैकेटबंद और लेबल युक्त उत्पादों के कीमत में भी वृद्धि की गयी है.

gst on dairy products | fb

GST On Tetra Pack Products

टेट्रा पैक्ड प्रोडक्ट्स पर 18 प्रतिशत GST की घोषणा की गयी है. एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 प्रतिशत GST लगाया जाएगा।

gst on tetra packed foods | fb

GST On Roads, Bridges, Railway

नई कीमतें लागू होने के बाद अब सड़क, रेलवे, पुल और मेट्रो पर 18 प्रतिशत GST की घोषणा की है. इससे पहले इन सभी चीजों पर 12 प्रतिशत का GST लगाया जाता था.

gst on roads, bridges and railways | fb

GST On Surgery Products

पहले सर्जरी उपकरणों पर 12 प्रतिशत GST लगाया जाता था लेकिन अब इसे घटा कर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.

gst on surgery items | fb