Shaurya Punj
हर साल गणेश उत्सव मनाया जाता है. यह उत्सव पूरे दस दिनों तक चलता है. गणेश उत्सव का पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है.
रांची के विभिन्न इलाकों में इस साल गणेश भगवान को समर्पित बेहतरीन पंडाल बनाए हैं.
हरमू रोड़ स्थित बीजेपी ऑफिस के पीछे वाली गली में कुछ इस तरह का सफेद, पीला और गुलाबी रंग के कपड़ों का पंडाल बनाया गया है.
रांची के कचहरी रोड़ स्थित पंचवटी प्लाजा के सामने काल्पनिक मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है, जिसमें गणेशजी विराजे हैं.
न्यूक्लियस मॉल के पीछे रांची विमेंस कॉलेज लेन में डमरू के आकार का पंडाल रांचीवासियों का मन मोह रहा है.
गणेश उत्सव के दौरान घरों और बड़े-बड़े पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं और धूमधाम से इस उत्सव को मनाया जाता है.
भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लेने के लिए रांची शहर में भी श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ जुटती है.