Ganesh Chaturthi 2023: बंगलूरू में गणेश चतुर्थी पर सिक्कों और 500 के नोटों से बनी गणेश प्रतिमा और पंडाल

Shaurya Punj

गणेश चतुर्थी का त्योहार कल यानी 19 सितंबर को मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर देश भर में पूजा पंडाल की धूम मची है.

Ganesh Chaturthi 2023 | twitter

कहीं पर चंद्रयान 3 का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, तो कहीं 107 फीट की गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की जा रही है.

Ganesh Chaturthi 2023 | twitter

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मंदिर को करेंसी नोटों और सिक्कों से सजाया गया है. बेंगलुरु के जेपी नगर में स्थित श्री सत्य गणपति मंदिर हर साल गणेश पूजा समारोह के दौरान अपनी विशिष्ट सजावट और व्यवस्था के लिए जाना जाता है.

Ganesh Chaturthi 2023: Satyaganpati Temple of Bengaluru Decorated With Notes And Coins | twitter

गणेश चतुर्थी के लिए अपने परिसर की सजावट 500, 200,100, 50, 20 और 10 रुपये के नोटों और सिक्को की मदद से की है.

Ganesh Chaturthi 2023: Satyaganpati Temple of Bengaluru Decorated With Notes And Coins | twitter

गणेश चतुर्थी पर लोग विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गणेश प्रतिमा को स्थापित करेंगें. जबकि 27 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा, इस दौरान बेंगलुरु में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर पुत्तेनहल्ली के सत्यगणपति मंदिर को नोटों और सिक्कों से सजाया गया है.

Ganesh Chaturthi 2023: Satyaganpati Temple of Bengaluru Decorated With Notes And Coins | pti

मंदिर के ट्रस्टी मोहन राजू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर साल मंदिर के परिसर को अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जाता है.

Ganesh Chaturthi 2023: Satyaganpati Temple of Bengaluru Decorated With Notes And Coins | twitter

बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार हिंदू कैलेंडर पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह के दौरान आता है. यह शिव तथा पार्वती के पत्र गणेश के जन्म का पल होता है.

Ganesh Chaturthi 2023: Satyaganpati Temple of Bengaluru Decorated With Notes And Coins | twitter