Shaurya Punj
गणेश चतुर्थी का त्योहार कल यानी 19 सितंबर को मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर देश भर में पूजा पंडाल की धूम मची है.
कहीं पर चंद्रयान 3 का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, तो कहीं 107 फीट की गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मंदिर को करेंसी नोटों और सिक्कों से सजाया गया है. बेंगलुरु के जेपी नगर में स्थित श्री सत्य गणपति मंदिर हर साल गणेश पूजा समारोह के दौरान अपनी विशिष्ट सजावट और व्यवस्था के लिए जाना जाता है.
गणेश चतुर्थी के लिए अपने परिसर की सजावट 500, 200,100, 50, 20 और 10 रुपये के नोटों और सिक्को की मदद से की है.
गणेश चतुर्थी पर लोग विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गणेश प्रतिमा को स्थापित करेंगें. जबकि 27 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा, इस दौरान बेंगलुरु में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर पुत्तेनहल्ली के सत्यगणपति मंदिर को नोटों और सिक्कों से सजाया गया है.
मंदिर के ट्रस्टी मोहन राजू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर साल मंदिर के परिसर को अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जाता है.
बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार हिंदू कैलेंडर पंचांग के मुताबिक भाद्रपद माह के दौरान आता है. यह शिव तथा पार्वती के पत्र गणेश के जन्म का पल होता है.