Sanjeet Kumar
FIFA WC 2022 Final: आज फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी जंग कतर के लुसैल स्टेडियम में रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा.
दुनियाभर के फैंस की नजरें लियोनेल मेसी और कीलियन एम्बापे के प्रदर्शन पर टिकी होंगी. अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी.
हालांकि, इस वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के अलावा भी कई चीजें चर्चा में रही हैं. क्रोएशिया की फैन इवाना नॉल (Ivana Knoll) भी इस टूर्नामेंट के दौरान जमकर चर्चा बटोंरी.
Ivana इस वर्ल्ड कप के दौरान अपनी हॉटनेस की वजह से चर्चा में रही हैं. जर्मनी में पैदा हुईं इवाना बाद में क्रोएशिया पहुंचीं और साल 2016 में मिस क्रोएशिया भी बनीं.
इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गई हैं. खासकर कतर वर्ल्ड कप के दौरान उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ी है.
इस टूर्नामेंट में क्रोएशिया ने पिछले वर्ल्ड कप की फॉर्म को बरकरार रखते हुए ब्राजील जैसी टीम को मात दी. हालांकि, इस बार यह टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी.
इवाना ने अपने बोल्ड लुक से का दिल जीता और कतर के नियमों को भी ठेंगा दिखाया, जिनमें शरीर का दिखावा करना मना है.
Ivana Knollइवाना क्रोएशिया के अलावा भी दुनियाभर के फुटबॉल फैंस के बीच खासी लोकप्रिय हो गई हैं. उनके पहनावे पर कतर के लोगों ने जिस तरह का सम्मान किया वह उससे काफी खुश हैं.