undefined
कतर में जारी FIFA World Cup 2022 में लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. कई बड़ी टीमें राउंड-16 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है जिसमें पांच बार की चैंपियन ब्राजील भी है.
वहीं ब्राजील की मॉडल Daiane Tomazoni ने बड़ा ऐलान कर दिया है. मॉडल का कहना है कि वर्ल्ड कप में ब्राजील के हर गोल पर वह अपनी 'टॉपलेस' तस्वीर फैन्स के साथ शेयर करेगी.
Daiane Tomazoni ने फैन्स ने यह वादा किया है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. वर्ल्ड कप में अब ब्राजील जब भी कोई गोल करेगा, तब वह अपने फैन्स के लिए ऐसा करेंगी.
24 साल की Daiane Tomazoni के इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में फॉलोवर्स हैं और वह लगातार अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट कर फैन्स को अपना दीवाना बनाती रहती हैं.
Daiane Tomazoni ने कहा कि ब्राजील के पिछले मैच में भी उन्होंने अपने फैन्स के लिए यह तोहफा दिया था. उनका कहना है कि वह अपनी टीम के लिए लकी साबित हो सकती हैं और ब्राजील वर्ल्ड कप जीत सकती है.
आपको बता दें कि ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीमों के दावेदार में से एक है. ग्रुप स्टेज में दो मैच जीतने के साथ ही ब्राजील ने अपनी जगह राउंड-16 में पक्की कर ली है.
ब्राजील छठी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के करीब है. हालांकि ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार अभी तक फिट नहीं हुए हैं और उनके राउंड-16 तक वापसी करने की उम्मीद है.