Sunny Leone: दर्द से जूझ रहीं सनी लियोनी, गर्दन में आई चोट, बोलीं- लेकिन काम तो करना पड़ेगा

Budhmani Minj

सनी लियोन फिलहाल एक परफॉर्मेंस के लिए दुबई में हैं. लेकिन एक्ट्रेस की गर्दन में चोट आ गई है. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी गर्दन की तीन डिस्क डैमेज हो गई है.

sunny leone | instagram

सनी लियोनी कहती नजर आ रही हैं कि, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है लेकिन काम तो करना पड़ेगा. सबका ध्यान रखना है. इसके बाद वो फैमिली के बारे में बता रही हैं.

sunny leone | instagram

वीडियो में सनी लियोनी यह भी बता रही है कि नेक बैंड उन्हें बीच बीच में पांच मिनट के लिए बांधना पड़ता है, ताकि स्लिप डिस्क पर ज्यादा असर न पड़े. वो दर्द में हैं लेकिन इस वीडियो को उन्होंने मजेदार अंदाज में पेश किया है.

sunny leone | instagram

इससे पहले सनी लियोनी ने अपने जुड़वां बच्चों नूह और अशर के लिए एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया था. वो पांच साल के हो गये. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे बच्चों को जन्मदिन मुबारक हो !!! आप दोनों ईश्वर के उपहार से परे हैं! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मेरे नन्हें फ़रिश्ते आशर और नूह!!

सनी लियोनी | instagram

बता दें कि सनी लियोनी और डेनियल ने 2017 में एक लड़की निशा को गोद लिया था. इसके बाद 2018 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां लड़कों- नूर और अशर के पेरेंट्सबने. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया था.

sunny leone | instagram

बता दें कि सनी लियोनी ने साल 2012 में पूजा भट्ट जिस्म 2 के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद वो जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला और मस्तीजादे जैसी कई फिल्मों में दिखाई दी हैं.

sunny leone | instagram