Ashish Lata
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ऑफिशियली अब पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों को बीते दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां कियारा पहली बार अपने ससुराह जा रही थी.
कपल ने लाल रंग का आउटफिट पहना था. कियारा एकदम नयी नवेली दुल्हन लग रही थी. उनके लुक की बात करें तो रेड सूट के साथ उन्होंने सिंदूर, गुलाबी चूड़े, मंगलसूत्र और कान में झुमके पहने थे.
कियारा आडवाणी जैसे ही ससुराह पहुंची, सभी ने उनका जोरदार स्वागत किया. ढोल-नगाड़े की धून पर सिद्धार्थ और कियारा ने जमकर डांस किया.
वहीं पैपराजी को पोज देते हुए दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था और स्माइल देकर पैपराजी को बधाई के लिए धन्यवाद दिया.
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई. वे एक कार में एक साथ जैसलमेर हवाई अड्डे पर पहुंचे.
सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. शादी समारोह के लिए कियारा ने मनीष मल्होत्राका डिजाइन किया हुआ गुलाबी लहंगा और डायमंड ज्वैलरी पहनी थी. सिद्धार्थ ने शानदार शाही चमक वाली आइवरी शेरवानी चुनी.
कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में कियारा ने खुलासा किया कि वह पहली बार सिद्धार्थ से लस्ट स्टोरीज की रैप-अप पार्टी में मिली थीं. उन्होंने यह भी कबूल किया कि वह और सिद्धार्थ मल्होत्रानिश्चित रूप से "करीबी दोस्तों" से कहीं अधिक हैं.