ED Raid in Ranchi: कैमरे की नजर से देखें छापामारी

Prabhat khabar Digital

झारखंड के व्यवसायी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के कई ठिकानों पर ED ने छापामारी की है. इस दौरान प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित किराये के घर से दो AK- 47 राइफल मिला. यह हथियार झारखंड पुलिस के दो बॉडीगार्ड का बताया जा रहा है. कहा गया कि बॉडीगार्ड इस जगह पर हथियार रख कर अपने-अपने घर फ्रेश होने के लिए गये थे.

| प्रभात खबर.

प्रेम प्रकाश के ठिकाने से बरामद दो AK- 47 राइफल बरामद होने की जानकारी पूरी राजधानी में फैल गयी. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार प्रेम प्रकाश के आवास पर पहुंचे. पुलिस दोनों गार्ड को भी साथ लेकर आयी है और पूछताछ करने के बाद अपने साथ वापस ले गयी.

| प्रभात खबर.

ED की टीम ने चार्टर्ड अकाउंटेंट जे जयपुरियार के घर भी जांच-पड़ताल की. बता दें कि IAS अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के यहां भी ईडी ने पूर्व में छापामारी की थी. ईडी सीएम सुमन कुमार को गिरफ्तार किया.

| प्रभात खबर.

प्रेम प्रकाश के अरगोड़ा स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 802 में बुधवार की सुबह सात बजे ईडी ने छापामारी की. काफी देर जांच-पड़ताल के बाद ईडी के अधिकारी वसुंधरा गार्डन से बाहर निकल गये.

| प्रभात खबर.

रांची के हरमू क्षेत्र में छापामारी के बाद ईडी के अधिकारी आवास से बाहर निकलते हैं. इस दौरान पत्रकार अधिकारियों से छापामारी को लेकर जानना चाहते हैं, लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब दिये बिना यहां से निकल गये.

| प्रभात खबर.

झारखंड के व्यवसायी प्रेम प्रकाश के आवास में छापामारी के दौरान बरामद हुए दो AK-47 राइफल मामले में दो पुलिस कर्मियों से बाद करने के बाद दोनों को वाहनों से ले जाते हुए.

| प्रभात खबर.