Shaurya Punj
दुर्गा पूजा की तैयारी होती हर ओर दिख रही है. इस त्योहार में पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में दुर्गा मां को पंडाल में रखने की परंपरा है.
आपको बता दे इस साल झारखंड की राजधानी रांची में.ओसीसी क्लब व पूजा समिति बांग्ला स्कूल ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड काल्पनिक मंदिर के ऊपर रंगोली को दिखायेगा.
पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. वह लोग पिछले कई माह से यह कार्य कर रहे हैं. पंडाल की ऊंचाई 35 फीट, लंबाई 110 फीट और चौड़ाई 90 फीट है.
पंडाल के अंदर और बाहर विभिन्न आकृतियों की रंगोली बनायी जायेगी, जो आकर्षण का केंद्र होगी. इसके अलावा यहां की विद्युत साज-सज्जा भी खास होगी.
वहीं मीना बाजार भी लगाया जायेगा, जहां खाने-पीने के स्टॉल लगे रहेंगे. इसके अलावा बच्चों और बड़ों के लिए झूला लगाया जायेगा.
महानवमी के दिन मां को खिचड़ी का भोग और शाम में 56 प्रकार का भोग लगाया जायेगा. प्रसाद स्वरूप इसे 601 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा. जो श्रद्धालु इसे लेना चाहेंगे,उन्हें यह उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए भोग की भी व्यवस्था की गयी है.
समिति के द्वारा 10 रुपये की सहयोग राशि में लॉटरी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका ड्रॉ विजयादशमी के दिन, रात में पूजा प्रांगण परिसर में किया जायेगा. समिति विजयादशमी को स्थापित घट का विसर्जन करेगी. फिर अगले दिन विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. समिति के द्वारा इस वर्ष दुर्गापूजा महोत्सव के लिए 37 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
पूजा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि क्लब की ओर से हर वर्ष अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाया जाता है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है.