Shaurya Punj
15 अक्तूबर को पहली पूजा के साथ नवरात्र प्रारंभ हो जायेगा
देवघर में दुर्गा पूजा की तैयारी में यहां की समितियां जुट गयीं हैं. इस बार समितियां बजट तैयार कर आकर्षक पूजा पंडाल बना रहीं हैं.
इसी क्रम में कृष्णापुरी दुर्गा पूजा समिति ने भी अपने पंडाल की रूपरेखा तैयार कर ली है.समिति ने पूजा के लिए एक करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है.
समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि, इस बार पंडाल का स्वरूप वृंदावन के प्रेम मंदिर की तरह होगा. पूजा पंडाल के चारों ओर एक किलोमीटर रेडियस में आकर्षक लाइटों की सजावट की जायेगी.
पूजा पंडाल प्रवेश करने वाले माता के भक्तों को मार्ग में वृंदावन की गलियों की अनुभूति मिलेगी. पूजा पंडाल में एसी होने के साथ-साथ यहां गुलाब की खुशबू का भी एहसास होगा.
पूजा पंडाल में भीड़ की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़क के पास चारपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जायेगा.
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जायेगी. अष्टमी से लेकर दशमी तक सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया जायेगा. अष्टमी के दिन मोहनभोग एवं खीर, नवमी को हलवा एवं दशमी को तेहरी प्रसाद वितरित किया जायेगा.