Shaurya Punj
इस साल शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूबर 2023 को है. इस दिन कन्या पूजन और मां महागौरी की उपासना होती है. वहीं शारदीय नवरात्रि की महानवमी 23 अक्टूबर 2023 को है.
दुर्गा पूजा का पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का खास केंद्र बना रहता है. पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड की राजधानी रांची का पूजा पंडाल भी काफी मशहूर होता है.
आज हम आपको कोलकाता के एक पूजा पंडाल के बारे में बताने वाले हैं जहां हैरी पॉटर का स्कूल हॉगवर्ट्स नजर आने वाला है.
पंडाल का प्रारूप तैयार हो रहा है. हैरी पॉटर का स्कूल हॉगवर्ट्स के टावर बनना शुरू हो चुके हैं.
कोलकाता के सोधपुर के तीन नंबर में ये पंडाल नजर आने वाला है
दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल (West Bengal) समेत भारत के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा को धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दौरान अलग-अलग थीम के पंडाल बनाए जाने लगे हैं.