Shaurya Punj
दुर्गा पूजा कि तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही इस साल नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर से हो रहा है.
दुर्गा पूजा की शुरुआत वैसे तो आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा जिसे हम प्रथम तिथि कहतें हैं से शुरू होती है और दशमी तिथि को समाप्त होती है.
इस साल झारखंड के शहर जमशेदपुर के कदमा में 30 फीच ऊंचा शिवलिंग के साथ मंदिर के मॉडल का पंडाल बनाया जाएगा.
पंडाल को जीवंत रूप देने में कारिगर दिन रात लगे हैं. इस पंडाल को स्पंज और प्लाई की मदद से बनाया जा रहा है.
इस पंडाल में षष्ठी और सप्तमी को रंगा रंग कार्यक्रम साथ ही अष्टमी और नवमी को डांस और म्यूजिक का कार्यक्रम रखा गया हैय
इस बार पंडाल के लिए मूर्ति का निर्माण ओडिशा के कलाकार कर रहे हैं.