Shaurya Punj
इस साल नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर से हो रहा है.
पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड में भी दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाया जाता है. आज हम आपको जमशेदपुर के पूजा पंडाल के बारे में बताने जा रहे हैं.
जमशेदपुर शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी चल रही है. इस साल शहर के नयाबाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी जुगसलाई में तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक शिव मंदिर के प्रारूप में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसमे भोले बाबा ध्यान की मुद्रा में है.
काशीडीह के कारीगर मां की 12 फीट मूर्ती का निर्माण कर रहे हैं.
ढाकी के साथ पंचमी तिथि को मूर्ती की स्थापना की जा रही है. महासप्तमी, महाअष्टमी और महानवमी को भोग का वितरण होगा.
महासप्तमी को भजन संध्या का आयोजन होगा और झांकी भी निकाली जाएगी.
महानवमी को महाभंडारे का आयोजन होगा औऱ नौ कन्याओं की पूजा की जाएगी.