Shradha Chhetry
लोगों को लगता है कि मेहंदी सिर्फ सावन,राखी, तीज या करवा चौथ पर लगाई जाती है, लेकिन ऐसा नहीं बहनें भाई दूज पर भी मेहंदी लगाती हैं.
त्योहार तो बस एक बहाना है, दरअसल, महिलाओं को मेंहदी लगाने का तो बस मौका चाहिए.
अगर आप मेहंदी के सारे डिजाइन ट्राई कर चुकी हैं, तो यहां हम आपके लिए भाई दूज पर लगाने के लिए कुछ नए मेहंदी डिजाइन लाएं है.
जब राखी के त्योहार में हम मेहंदी लगाने से नहीं चूंकते तो भला भाई दूज पर कैसे मेहंदी न लगाएं.
इस भाई दूज आप यहां दिखाई गई ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन लगा सकती है. ये डिजाइन लेटेस्ट तो है ही, साथ ही इसे लगाना भी आसान है.
अगर आपको पूरे हाथों में मेहंदी लगाना पसंद है तो आप इस डिजाइन को लगा सकती है. ये डिजािन केवल दिखने में कठिन है, लेकिन इसे लगाना बहुत आसान है.
अगर आपको सिपंल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन चाहिए तो इसे ट्राई कर सकती हैं. ये डिजाइन पिछले साल से काफी ट्रेंड में है.
फ्रंट हैंड सिंपल मेहंदी डिजाइन लगानी हो तो इस डिजाइन से बेहतर और कोई नहीं होगा. जिसे मेहंदी लगानी नहीं आती, वो भी इस डिजाइन को आसानी से लगा सकती हैं.
भाई दूज के लिए आप इस मेहंदी डिजाइन का भी चयन कर सकती हैं. इसमें ज्यादा भरने का काम नहीं. ये डिजाइन आपकी हथेली को एक अच्छा लुक दे सकता है.
बैक हैंड मेहंदी डिजाइन के लिए ये अच्छा विकल्प है. ये डिजाइन कभी पुराना नहीं होता है. उम्मीद है कि आपको यहां दिखाई गई सारी मेहंदी डिजाइन पसंद आई हो.