Meenakshi Rai
लक्ष्मी पूजन की विधि : पूजा करने से पूर्व घर में गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण करें. उसके बाद एक चौकी रखें और चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं.
कपड़े के बीच में एक मुट्ठी गेहूं रखें और गेहूं के ऊपर जल से भरा हुआ एक कलश स्थापित करें. अब कलश के अंदर एक सिक्का, सुपारी, गेंदे का फूल और अक्षत डालें. कलश पर आम या अशोक के पांच पत्ते भी लगाएं.
अब कलश को एक छोटी सी थाली से ढंके जिसके ऊपर चावल रख दें. इसके उपरांत कलश के बगल में चौकी में बचे स्थान पर हल्दी से चौक बनाएं और उसपर मां लक्ष्मी की प्रतिमा रख दें, इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी के दाहिने ओर गणेश जी की प्रतिमा रखें.
इसके बाद एक थाली में हल्दी, कुमकुम और अक्षत रखें और साथ ही दीप भी प्रज्ज्वलित करके रखें. तैयारी के बाद सबसे पहले कलश को तिलक लगाकर पूजा आरम्भ करें. इसके बाद अपने हाथ में फूल और चावल लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें.
ध्यान के पश्चात भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर फूल और अक्षत अर्पण करें. अब दोनों प्रतिमाओं को चौकी से उठाकर एक थाली में रखें और दूध, दही, शहद, तुलसी और गंगाजल के मिश्रण से स्नान कराएं, इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कराकर वापस चौकी पर विराजित कर दें.
स्नान कराने के उपरांत लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को टीका लगाएं. फिर लक्ष्मी गणेश जी को हार पहनाएं,
इसके बाद लक्ष्मी गणेश जी के सामने खीले- खिलौने, बताशे, मिठाइयां फल, पैसे और सोने के आभूषण रखें, इसके बाद पूरा परिवार मिलकर गणेश जी और लक्ष्मी माता की कथा सुनें और फिर मां लक्ष्मी की आरती उतारें.