Meenakshi Rai
ऐसे लक्षण मधुमेह के हो सकते हैं अगर इसे कंट्रोल नहीं किया तो अनियंत्रित मधुमेह जीवन को बुरी तरह प्रभावित करता है .
मधुमेह के प्रमुख लक्षणों को जानना बहुत जरूरी है जैसे कि प्यास का बढ़ना और बार-बार पेशाब आना
सही तरीके से खान पान के बाद भी अनजाने में वजन कम होना भी मधुमेह का संकेत हो सकता है
ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव आंखों के लेंस को प्रभावित कर सकता है, जिससे धुंधली दृष्टि हो सकती है इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए
बार-बार संक्रमण होना भी डायबिटिज का लक्षण हो सकता है. क्योंकि मधुमेह प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर सकता है
घावों का धीरे-धीरे ठीक होना भी डायबिटीज के लक्षण है क्योंकि हाई शुगर लेवल ब्लड सर्कुलेशल को खराब करता है और तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे घाव भरने में देरी हो सकती है
हाथों या पैरों में झुनझुनी, जलन और सुन्न होना भी शुगर के स्तर में अचानक वृद्धि के कारण हो सकता है
सूखी और खुजलीदार त्वचा भी मधुमेह के कारण खराब परिसंचरण और तंत्रिकाओं की क्षति का परिणाम हो सकती है. इससे पैरों, कोहनियों या हाथों पर त्वचा में बदलाव आता है
आराम और उचित आहार लेने के बाद भी लगातार थकान मधुमेह से जुड़ी हो सकती है
खाने और उच्च कैलोरी वाला आहार खाने के बावजूद, अनियंत्रित मधुमेह वाले लोगों को अत्यधिक भूख का अनुभव हो सकता है मधुमेह की जटिलताओं को रोकने के लिए शीघ्र पता लगाना और प्रबंधन महत्वपूर्ण है