धनतेरस पर जरूर खरीदें नमक, जानिए इसका महत्व और भी अचूक उपाय

Meenakshi Rai

मान्यता है कि धनतेरस के दिन घर के छोटे बच्चों को नमक वाले पानी से स्नान कराना चाहिए. इससे बच्चा बुरी नजर से बचता है.

धनतेरस में नमक का महत्‍व | UNSPLASH

अगर किसी के व्यवसाय में बरकत नहीं आ रही है या सौदे में घाटा चल रहा है तो वह नमक को अपने हाथों में लेकर अपने सिर पर कम से कम तीन बार घुमाकर अपने कार्यस्‍थल से बाहर फेंक दे. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की मिलेगी.

धनतेरस में नमक का अहम महत्‍व | सोशल मीडिया

धनतेरस पर नमक का नया पैकेट जरूर खरीदना चाहिए. भोजन निर्माण में उस नये पैकेट का ही उपयोग करना चाहिए. इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. और धन और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.

Prabhat Khabar

घर के उत्तर और पूर्व दिशा में कोने में धनतेरस के दिन एक शीशे की कटोरी में थोड़ा सा नमक डालकर रखने से आर्थिक परेशानी समाप्त होती है.

समाप्त होती है आर्थिक परेशानी | UNSPLASH

अगर आपके घर में रोज कलह और हंगामा होता है तो घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए धनतेरस के दिन पूरे घर में नमक वाले पानी से पोंछा भी लगाने की मान्यता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

नमक वाले पानी से पोंछा | UNSPLASH

शुभ धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है क्योंकि सोना भगवान धन्वंतरी और कुबेर की धातु है. इसे खरीदने और घर में रखने से आरोग्य, सौभाग्य का लाभ मिलता है.

सोना और चांदी खरीदने की परंपरा | Prabhat Khabar

चांदी चंद्रमा की धातु है. जो शीतलता प्रदान करती है. जिससे मन में संतोष रुपी धन का वास होता है. इस दिन चांदी खरीदने से घर में यश, कीर्ति और संपदा में बढ़ोतरी होती है .

चांदी खरीदने से संपदा में बढ़ोतरी | Prabhat Khabar

पुराणों के अनुसार झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. झाड़ू को सुख की वृद्धि करने वाला और दुष्ट शक्तियों का नाश करने वाला बताया गया है. झाड़ू से घर में दरिद्रता नहीं आती है. इससे मनुष्य की दरिद्रता दूर होती है. घर में झाड़ू से झाड़ लगाने से कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.

झाड़ू से घर में दरिद्रता नहीं आती | Pinterest

धनतेरस के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शुद्ध घी का दीपक जलाएं. यहां पर आप रुई की बाती की जगह लाल रंग के धागे का प्रयोग करें. दीपक जलाते समय उसमें थोड़ा कुमकुम डालें. ध्यान रखें कि दीपक को जमीन पर न रखकर सीधे चावल पर रखें.

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शुद्ध घी का दीपक | Prabhat Khabar

मान्यता है कि धनतेरस की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए. पीपल के वृक्ष के पास दीये जलाते हैं तो इससे जीवन में धन की कमी दूर होती है.

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक | प्रभात खबर

धनतेरस की रात बेला के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से शुभ फल मिलता है . ऐसा करने से धन के साथ सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.

बेला के पेड़ के नीचे दीपक | Unsplash

धनतेरस का त्योहार सुख और समृद्धि का पर्व है. इस दिन पूजा कक्ष में दीपक जलाना शुभ फल देने वाला होता है. अपने मंदिर में दीपक जलाने से वास्तु दोष खत्म होती है साथ ही घर में आर्थिक संपन्नता आती है.

पूजा कक्ष में दीपक जलाना शुभ | Unsplash