कोरोना संकट में बाबा मंदिर के दरवाजे बंद, शिव गंगा घाट खाली, सावन के पहले दिन नहीं गूंज रही शिव धुन

Prabhat khabar Digital

झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में लगातार दूसरे साल श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो रहा है.

| प्रभात खबर

कोरोना वायरस संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने श्रावणी मेले के आयोजन को हरी झंडी नहीं दी है.

| प्रभात खबर

इसके चलते सावन महीने में शिव धुन और शिव भक्ति में सिमट जाने वाला देवघर आज शांत है.

| प्रभात खबर

बाबा मंदिर देवघर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिवगंगा घाट खाली पड़ा है.

| प्रभात खबर

शिवगंगा घाट पर एक या दो लोग ही आ रहे हैं. शिवगंगा की बैरिकेडिंग कर दी गई है.

| प्रभात खबर

शिवगंगा के चारों तरफ पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है, जिससे यहां आने वालों को रोका जा सके.

| प्रभात खबर

शिवगंगा के प्रवेश वाले रास्तों पर भी सख्त पहरा रखा गया है. लोगों को शिवगंगा और मंदिर की तरफ आने से रोका जा रहा है.

| प्रभात खबर

स्थानीय लोगों की मानें तो वो सावन में मेले का आनंद नहीं उठा पा रहे हैं. शिवभक्तों की सेवा का मौका भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है.

| प्रभात खबर