Prabhat khabar Digital
तीरंदाजी में झारखंड रांची की दीपिका क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं
दीपिका ने अंतिम 16 मुकाबले में अमेरिकी आर्चर को 6-4 से हराया
दीपिका अगर एक और जीत दर्ज कर लेती हैं, तो उनका ओलंपिक में पदक पक्का हो जाएगा
तीरंदाजी में दीपिका को छोड़कर सभी ने निराश किया. हालांकि दीपिका के पति अतनु दास पुरुष एकल में अंतिम 32 में पहुंच गये हैं
बॉक्सिंग में भारत की पूजा रानी ने शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयीं हैं
बैडमिंटन में पीवी सिंधू का जलवा कायम है. सिंधू ने ग्रुप जे में हांगकांग की एनवाई चियुंग को हराया
पीवी सिंधू इसके साथ ही महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने दुनिया की 34वें नंबर की खिलाड़ी चियुंग को 21-9 21-16 से हराया