Prabhat khabar Digital
कांग्रेस पार्टी के नेता आज महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दों पर पूरे देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध को देखते हुए दिल्ली सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. जंतर-मंतर को छोड़कर, नई दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा AICC मुख्यालय के बाहर पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठीं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है, सरकार को कुछ करना पड़ेगा. हम इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और शशि थरूर समेत कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. कांग्रेस के सभी सांसद महंगाई और महंगाई का मुद्दा उठाने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा और सांसद सोनिया गांधी ने संसद में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी सांसदों के विरोध का नेतृत्व किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे.
महंगाई और जीएसटी पर कांग्रेस ने आज सरकार की नीतियों के खिलाफ 'ब्लैक फ्राईडे' मनाया. उसके नेताओं ने 'काले कपड़े' पहनकर सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया. महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस के सांसदों ने काले कपड़े पहने और इसी परिधान में वे सभी संसद भी पहुंचे. राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काला कुर्ता और पगड़ी पहनी.
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने' की योजना है. कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल सकते हैं.
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है. यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं. हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है.