Prabhat khabar Digital
इससे पहले फ्लैग हैंडओवर समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान राष्ट्रमंडल खेलों का झंडा विक्टोरिया के गवर्नर को भेंट किया गया. साल 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होगा.
बर्मिंघम में अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन हुआ. इसमें पहले से कहीं अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. पहली बार महिला क्रिकेट टी-20 को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया.
कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह में स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल और मुक्केबाज निकहत जरीन ने भारतीय दल का नेतृत्व किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने 22 गोल्ड, 15 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 61 पदक जीते. इसी के साथ पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा.
कुश्ती में सबसे अधिक भारतीय पहलवानों ने 6 गोल्ड सहित 12 पदक जीते. इसके साथ ही भारत ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं, भारोत्तोलन में 10 पदक जीतने में सफल रहे.
कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया 178 पदकों (67 गोल्ड, 57 सिल्वर, 54 ब्रॉन्ज) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. वहीं, मेजबान इंग्लैंड 175 पदकों (56 गोल्ड, 65 सिलवर, 53 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे स्थान पर रहा.