Chhath Puja 2023 : नाक तक लंबा सिंदूर क्यों लगाती हैं छठ व्रती महिलाएं, जानें महत्व

Meenakshi Rai

छठ पूजा में सिंदूर का महत्व

छठ महापर्व में सूर्य देव की कृपा को प्राप्त करने के लिए बहुत ही पवित्रता के साथ अनुष्ठान किए जाते हैं. छठ पूजा में व्रती महिलाएं नाक तक सिंदूर लगाती हैं, जिसका बहुत ही खास महत्व है.

Chhath Puja 2023 | Unsplash

नाक तक सिंदूर

छठ पर्व के दौरान व्रती महिलाएं पूरा श्रृंगार करती हैं, और इसमें नाक तक सिंदूर लगाना भी शामिल है.

Chhath Puja 2023 | सोशल मीडिया

पति की दीर्घायु के लिए शुभ

सिंदूर सुहाग की निशानी हैै. रीति-रिवाज में, नाक तक लंबा सिंदूर लगाने का कारण है कि यह पति की दीर्घायु के लिए शुभ माना जाता है.

Chhath Puja 2023 | सोशल मीडिया

पति की लंबी उम्र की कामना

व्रती महिलाएं छठ पूजा में श्रद्धा और आस्था के साथ नाक तक सिंदूर लगाती हैं, और भगवान से अपनेे पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं

Chhath Puja 2023 | UNSPLASH

सुहागिनों के लिए सिंदूर महत्वपूर्ण

हिंदू धर्म में, सुहागिनों के लिए सिंदूर को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है इसे नियम के साथ लगाना चाहिए.

Chhath Puja 2023 | सोशल मीडिया

सिंदूर लगाने का नियम

सुहागिन महिलाओं को नहाने के बाद सबसे पहले सिंदूर लगाना चाहिए और कभी भी खाली मांग नहीं रखना चाहिए.

Chhath Puja 2023 | सोशल मीडिया

पूजा में मांग से सिंदूर लगाना शुभ

ऐसी भी मान्यता है कि सिंदूर की लंबाई जितनी होती है उसके पति की आयु भी वैसे ही बढ़ती है, इसलिए छठ पूजा में सुहागिनें सिंदूर नाक पर लगाती हैं

Chhath Puja 2023 | UNSPLASH