Shaurya Punj
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत इस साल 17 नवंबर 2023 से होगी. चार दिनों तक चलने वाला यह त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है.
छठ पूजा में कुछ विशेष फल चढ़ाए जाते हैं, जिनके बिना छठ व्रत अधूरा माना जाता है. आइए जानते हैं छठी मैया का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें कौन से फल चढ़ाने चाहिए.
छठ पूजा में नारियल यानी श्रीफल चढ़ाने का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है. मान्यता के अनुसार छठी मईया को श्रीफल अर्पित करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और जीवन के सभी परेशानियां दूर होती है.
छठ पूजा में छठी मईया को केला चढ़ाना चाहिए. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु और छठी मैया को यह फल बेहद प्रिय है. इसे बहुत शुद्ध माना जाता है. इसे भगवान को अर्पित करने से वह प्रसन्न होते हैं और सभी परेशानियां दूर करते हैं.
डाभ नींबू आकार में सामान्य नींबू से बड़ा होता है. यह नींबू छठी मैया को विशेष रूप से पसंद है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए इसे डाभ नींबू प्रसाद में जरूर चढ़ाना चाहिए.
छठ पूजा के दौरान छठी मैया को सिंघाड़े का भोग भी लगाया जाता है. सिंघाड़ा पानी में उगने वाला फल है और अगर इसे छठी मैया को अर्पित किया जाए तो वह पूरे परिवार पर अपना आशीर्वाद देती हैं.
गन्ना बेहद ही शुभ फल माना जाता है और छठी मैया को बेहद पसंद है. गन्ने के रस से ही गुड़ बनाया जाता है और उसी गुड़ को छठ पूजा में प्रसाद के रूप में उपयोग किया जाता है. इसलिए बिना गन्ने के छठ पूजा अधूरी मानी जाती है.