Prabhat khabar Digital
कांस फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपना जादू चलाया.
सब्यसाची की साड़ी और बोल्ड रेड गाउन के बाद एक्ट्रेस Deepika Padukone सोमवार को ब्लैक शिमरी गाउन में रेड कार्पेट पर नजर आई.
दीपिका पादुकोण ने इस खूबसूरत ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप किया था. स्मोकी आईज में वो किलर लग रही.
मेसी बन और मैचिंग ईयररिंग्स दीपिका के लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बना रहे. कई तसवीरें उनके फैन पेज शेयर कर रहे है, जिसपर उनके चाहने वाले दिल खोलकर कमेंट्स कर रहे है.
तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, डीवा. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपसे खूबसूरत कोई नहीं.
दीपिका पादुकोण रेड कार्पेट पर इस रेड ड्रेस में भी नजर आई थी. एक्ट्रेस का ये लुक भी उनके चाहने वालों द्वारा पसन्द किया गया था.
दीपिका पादुकोण कांस में बतौर जूरी के रूप में शामिल हुई है. कांस फिल्म फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा.