Prabhat khabar Digital
कान्स से अदिति राव हैदरी ने अपना नया लुक शेयर किया है. इस लुक में वो ब्लैक नेट आउटफिट में कमाल दिख रही है.
रेड कार्पेट पर अदिति सब्यसाची की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लगी. उनका लुक फैंस को काफी भा रहा है.
लेस वाला ब्लैक गाउन के साथ अदिति ने बालों का बन स्टाइल में बांधा था. एक सुन्दर सा चोकर, साथ में छोटी बिन्दी और हूप ईयररिंग्स.
अदिति राव हैदरी की तसवीरों पर यूजर्स दिल और फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, चांद जैसी खूबसूरत. एक और ने लिखा, ब्यूटीफुल.
अदिति राव हैदरी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसमें बाजीराव मस्तानी, दिल्ली 6 शामिल है.
पिछली बार अदिति फिल्म हे सिनामिका में नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला था.
अदिति काफी ग्लैमरस है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.