'मिस जाटनी' और 'बुलेट रानी' के नाम से मशहूर शिवांगी डबास को नहीं पड़ता ट्रैफिक पुलिस के चालान से फर्क

Prabhat Khabar Digital Desk, Ghaziabad

बुलेट रानी के नाम से इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करने वाली शिवांगी डबास ने पुलिसकर्मियों को ही थप्पड़ जड़ दिया.

Shivangi Dabas | Instagram

बीच राह पर बुलेट चलाते हुए कंधे पर बंदूक लहराने का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.

Shivangi Dabas | Instagram

हाथ छोड़कर बुलेट चलाने का बुलेट रानी उर्फ शिवांगी डबास को काफी शौक है.

Shivangi Dabas | Instagram

फिलहाल, सिपाही ज्योति शर्मा ने बुलेट रानी उर्फ शिवांगी डबास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. ज्योति ने बताया कि वह अपनी सहकर्मी सीमा के साथ ड्यूटी से स्कूटी से लौट रही थीं.

Shivangi Dabas | Instagram

एएसपी आकाश पटेल ने कहा कि सिपाही ज्योति शर्मा से शिवांगी ने मारपीट और अभद्रता की थी. उसी मामले में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.

Shivangi Dabas | Instagram

शिवांगी डबास ने अपने बुलेट की नंबर प्लेट पर भी काफी समय तक जाटनी लिखवाकर एके47 का डिजायन चस्पा रखा था.

Shivangi Dabas | Instagram

बुलेट रानी उर्फ शिवांगी डबास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. उसके करीब 3.36 लाख फॉलोअर्स हैं.

Shivangi Dabas | Instagram

कुछ वक्त पहले शिवांगी डबास का एक विडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में वह बगैर हेलमेट खतरनाक तरीके से बुलेट ड्राइव करते हुए कंधे पर बंदूक टांगी थी.

Shivangi Dabas | Instagram

मजे की बात तो यह है कि ट्रैफिक पुलिस इसी तरह ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले विडियो के आधार पर उसके करीब एक लाख रुपये से ज्यादा के चालान विभिन्न मामलों में किए हैं.

Shivangi Dabas | Instagram

मगर चालान की कार्रवाई से सबक लेने के बजाय वह ट्रैफिक पुलिस के चालान की कार्रवाई को भी सोशल मीडिया पर विडियो बनाकर चर्चा बटोरती है.

Shivangi Dabas | Instagram