BPSC Teacher Cut Off Marks: बीपीएससी ने जारी किया शिक्षक भर्ती परीक्षा का कट ऑफ, bpsc.bih.nic.in पर करें चेक

Shaurya Punj

बीपीएससी की ओर से आज बुधवार (25 अक्टूबर) को शिक्षक भर्ती परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. कक्षा एक से पांच, कक्षा 9 एवं 10, कक्षा 11 और 12 सबका कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग जारी किया गया है.

BPSC Teacher Cut Off Marks Out | twitter

शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.

BPSC Teacher Cut Off Marks Out | twitter

पहली से पांचवी क्लास के लिए कट ऑफ

  • जनरल में अनारक्षित वर्ग के पुरुषों का कट ऑफ अंक 67

  • अनारक्षित वर्ग की महिलाओं का कट ऑफ अंक 57

  • ईडब्लूएस के अभ्यर्थियों का कट ऑफ अंक 56

BPSC Teacher Cut Off Marks Out | twitter

जानें ईडब्लूएस, एससी और एसटी

  • ईडब्लूएस की महिला अभ्यर्थियों का का कट ऑफ अंक 48

  • एससी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ जनरल विषयों के लिए 47

  • एसटी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ जनरल विषयों के लिए 46

BPSC Teacher Cut Off Marks Out | twitter

इस तरह आयोग ने सभी विषयों की कटऑफ जारी कर दी है और कहा है कि रिजल्ट में से आयोग अयोग्य उ्ममीदवारों की छंटनी भी होगी.

BPSC Teacher Cut Off Marks Out | twitter

उसके बाद खाली हुई सीटों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.यह जानकरी आज बीपीएससी अध्यक्ष ने दी

BPSC Teacher Cut Off Marks Out | twitter

उन्होंने यह भी कहा कि जब हम इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा लेते हैं तो उसमें अयोग्य अभ्यर्थियों को बाहर करने के लिए कई स्तरों का फिल्टरेशन चाहिए.

BPSC Teacher Cut Off Marks Out | twitter