Madhuresh Narayan
पिछले एक सप्ताह से Bondada Engineering Ltd के शेयर बाजार में चर्चा का विषय है.
कंपनी के शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं. 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयर का भाव 281.75 रुपये पर था.
आज सुबह 12.15 बजे कंपनी के शेयर का भाव 4.99% की तेजी के साथ 384.70 पर कारोबार कर रहा है.
दरअसल, कंपनी को हाल ही में करीब 400 करोड़ रुपये के वर्क ऑडर प्राप्त हुए हैं.
कंपनी को ये वर्क ऑडर भेल, बीएसएनएल और भारती एयरटेल के द्वारा दिया गया है.
इसके बाद, कंपनी के शेयर शानदार उड़ान भर रहे हैं. पिछले एक महीने में शेयर के भाव करीब 100% बढ़ा है.
नोट: यहां दी गयी जानकारी केवल सूचना के लिए है. शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अंतर्गत है.