PHOTOS: बिहार में घरों के सामने चल रही नाव, बेघर हुए सैकड़ों परिवार, तसवीरों में देखें पलायन और बाढ़ की तबाही

Prabhat khabar Digital

बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस चुका है. आम लोगों का जनजीवन प्रभावित है.

| प्रभात खबर

बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न हो गये हैं. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं.

| प्रभात खबर

बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में तेजी से प्रवेश कर गया है. लोगों को जरुरत के सामान जुटाने भी नाव का सहारा लेकर जाना पड़ रहा है.

| प्रभात खबर

बाढ़ का पानी गांव में घुस चुका है. सैंकड़ो घरों के अंदर पानी घुस चुका है. लोग मचान बनाकर दिन काट रहे हैं.

| प्रभात खबर

बाढ़ का पानी दरवाजे तक दस्तक दे चुका है. लोग गाड़ी साफ करते दिख रहे हैं. वहीं बच्चे भी पानी से खेलते दिखते हैं.

| प्रभात खबर

बाढ़ ने लोगों को बेघर कर दिया है. बारिश के बीच सड़क किनारे किसी तरह वो रह रहे हैं.

| प्रभात खबर

बाढ़ और बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. अब नाव ही उनके आवागमन का जरिया है.

| प्रभात खबर

बाढ़ संकट के बीच अब कटाव ग्रामीणों की समस्या बन रही है.

| प्रभात खबर

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

| प्रभात खबर