Bihar Flood Photos: गंगा-कोसी में ऊफान से बिगड़े हालात, देखें भागलपुर व आस-पास के जिलों की भयावह तसवीर

Prabhat Khabar Print Desk

सुलतानगंज-भागलपुर एनएच-80 पर पानी आ जाने से बड़े वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया.

| प्रभात खबर

गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने से भागलपुर के कई इलाकों में बाढ़ की हालत गंभीर हो गयी है.

| प्रभात खबर

भागलपुर हवाई अड्डा मैदान पर 200 से अधिक बाढ़ पीडित परिवार को सरकारी राहत के नाम पर केवल भोजन ही दिया गया है.

| प्रभात खबर

बाढ़ के कारण लोग नेशनल हाइवे के किनारे बाढ़ पीड़ितों ने डेरा जमाया है. जिसके कारण यातायात भी प्रभावित है.

| प्रभात खबर

मधुसूदनपुर क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है.

| प्रभात खबर

बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस चुका है. जहां कभी वाहन चलते थे, आज वहां नाव चलने लगा है.

| प्रभात खबर

पीरपैंती के टपुआ में बुनियादी स्कूल बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है.

| प्रभात खबर

बाढ़ का पानी कइ घरों में प्रवेश कर चुका है. घर तक पहुंचने के लिए लोगों को घुटने भर पानी को पार करना पड़ रहा है.

| प्रभात खबर

कटिहार में बाढ़ के कारण लोगों को अब घरों से आने-जाने में भी कठिनाइ हो गयी है. निजी नाव से लोग आना-जाना कर रहे हैं.

| प्रभात खबर

बाढ़ का पानी घर-आंगन में घुस चुका है. पानी बच्चों के लिए खेलने का एक जरिया भी बन गया है. जो जानलेवा साबित हो सकता है.

| प्रभात खबर

कटिहार के सभी नदियों में ऊफान जारी है. जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस चुका है.

| प्रभात खबर

बाढ़ आने से मवेशियों को चारा मिलना भी मुश्किल हो गया है. किसी तरह जान पर खेलकर ग्रामीण मवेशियों का चारा लाने पर विवश हैं.

| प्रभात खबर

बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दी है. सड़कों पर पानी आर-पार बह रहा है.

| प्रभात खबर

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

| प्रभात खबर