Bihar Corona News फिर डराने लगे ये तस्वीर! सिर पर बोझ लिए बिहार लौटने लगे प्रवासी मजदूर

Prabhat Khabar Digital Desk

जिस रफ्तार से कोरोना की गति बढ़ी है वो अब डराने लगी है. मार्च 2020 की याद को ताज कर रही है. जब देश-प्रदेश की पूरी व्यवस्था को चौपट हो गई थी.

| प्रभात खबर

काम धंधा के लिए बाहर गए मजदूर बड़ी संख्या में बिहार लौट आए थे. उस दृश्य को अभी तक लोग नहीं भूले हैं. अपने घर पहुंचने की किस प्रकार की उनको जद्दोजहद करनी पड़ी थी.

| प्रभात खबर

कई लोग पैदल तो हजारों किमी साइकिल चलाते हुए घर पहुंचे थे. घर पहुंचने के क्रममें कइयों ने रास्ते में ही अपनी जान गंवा दी थी. हजारों लोग ऐसे भी थे जो रेल पटरियों के सहारे सैकड़ों किमी दूर पैदल चल घर वापस लौटे थे.

| प्रभात खबर

इसके बाद दूसरी लहर ने तो पूरी तबाही मचा दी. लेकिन, इसके बाद जब स्थिति संभली तो अधिकतकर लोग फिर अपने-अपने कार्यों पर लौट गए. व्यवस्था कुछ-कुछ पटरी पर लौट ही रही थी कि अब कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है.

| प्रभात खबर

साथ ही ओमिक्रॉन की आशंका से कई राज्यों ने सख्ती बढ़ा दी है. ऐसे में अब प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में बिहार वापसी करने लगे हैं.

| प्रभात खबर