Divya Keshri
बिग बॉस सीजन 16 से अर्चना गौतम का सफर द एंड हो गया है. अर्चना दर्शकों को खूब एंटरटेन करती थी. हालांकि अभी सस्पेंस बना हुआ है और चांस है कि वो वापस शो में आ सकती है.
अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच जमकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उन्हें आधी रात को घर से निकाल दिया गया था. अर्चना ने 5 हफ्ते तक घर में समय बिताया. एक हफ्ते के लिए उन्हें तगड़ी फीस मिल है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अर्चना गौतम को बिग बॉस में हर हफ्ते 3 लाख रुपए मिले थे. इस हिसाब से 5 हफ्ते तक 15 लाख रुपए मिले. हालांकि शो के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली है.
अर्चना ने मेरठ से पत्रकारिता में पढ़ाई की है. साल 2015 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती'. हसीना पार्कर और बारात कंपनी में दिख चुकी है. इसके अलावा वो कुछ ऐड में नजर आ चुकी है. वो टीवी शोज साथिया साथ निभाना, कुबूल है, सीआईडी में काम कर चुकी है.
अर्चना ने साल 2014 में अर्चना 'मिस यूपी' का टाइटल जीता था. उसके बाद वो 'मिस बिकिनी इंडिया' और 'मिस इंडिया यूनिवर्स' का क्राउन भी जीत चुकी है.
अर्चना ने 26 साल की उम्र में चुनाव लड़ा. हालांकि वह चुनाव हार गई. एक्ट्रेस ने प्रचार के दौरान काफी विवादित बयान भी दिया था. उन्होंने कहा था कि मैं भी गुंडी बनूंगी.