Bigg Boss 16 Finalist: एकदूसरे को कड़ी टक्कर देंगे ये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स, ऐसी है इन सितारों की पर्सनल लाइफ

Budhmani Minj

प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में एक मानी जा रही हैं. प्रियंका चाहर चौधरी का जन्म जयपुर में हुआ था. उनके पापा आर्मी ऑफिसर हैं. ऐसे में बचपन से ही एक्ट्रेस काफी डिसिप्लिन के साथ रही हैं. उन्होंने जयपुर से मेकअप का कोर्स किया.

priyanka chahar choudhary | instagram

मेकअप रील्स बनाने के दौरान ही प्रियंका चौधरी को 'उड़ारियां' शो से कॉल आया. 'उड़ारियां' में प्रियंका ने तेजो संधू की भूमिका निभाई जिसे बेहद पसंद किया गया. प्रियंका ने बहुत कम उम्र में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. उन्होंने 'ये है चाहतें', 'परिणीति' सहित कई टीवी शोज में काम किया हैं.

priyanka chahar choudhary | instagram

रैपर एमसी स्टेन शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं. 'बिग बॉस 16' के प्रीमियर पर स्टेन की संघर्ष की कहानी सुनकर सलमान खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये थे. एक समय ऐसा था जब स्टेन के पास पैसे नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी.

MC Stan | instagram

उनके परिवार की आमदनी अच्छी नहीं थी. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी. वो मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं. उन्हें 'वाटा' गाने से खासा पॉपुलैरिटी हासिल की थी.

MC Stan | instagram

शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में इन-दिनों धमाल मचा रहे हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि स्ट्रगल के दिनों में एक्टर झुग्गी में रहते थे और अपने पिता की पान की दुकान में मदद करते थे. उन्होंने पैसों के लिए दूध के पैकेट भी बेचें.

shiv thakare | instagram

फिर उन्होंने शादियों में डांसर के रूप में काम करना शुरू किया, जिससे लगभग 10-22 हजार रुपये कमाए. शिव को रोडीज के बाद शौहरत मिली. उन्होंने बिग बॉस मराठी का दूसरा सीजन भी जीता है.

shiv thakare | instagram

अर्चना गौतम एक राजनेता, मॉडल और अभिनेत्री हैं. वह एक ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर भी हैं और मिस बिकिनी इंडिया 2018 जीती हैं. अर्चना मेरठ, यूपी की रहने वाली हैं और उन्होंने मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की है. एक्ट्रेस पत्रकार बनना चाहती थी, लेकिन वह मॉडल बन गई.

archana gautam | instagram

अर्चना ने 26 साल की उम्र में चुनाव लड़ा. हालांकि वह चुनाव हार गई. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती के साथ एक कैमियो से बॉलीवुड में शुरुआत की. वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म हसीना में भी थी. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.

archana gautam | instagram

शालीन भनोट का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शालीन मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखते हैं. शालीन ने अपनी शिक्षा पूरी की, बाद में सेल्स में नौकरी करने लगे, बाद में पॉलेट मनी के लिए वह सोडा की बोतलें बेचना शुरू कर दिया. शालीन एक जाने-माने कारोबारी परिवार से आते हैं और उनके दो भाई-बहन हैं.

shalin bhanot | instagram

उन्होंने पापा का बिजनेस न संभाल कर एक्टिंग के तरफ चले गए. फिक्शन और नॉन-फिक्शन को लेकर उन्होंने 30 से अधिक शो में काम किया. शालीन की पहली टेलीविजन उपस्थिति एमटीवी रोडीज पर थी. इसके अलावा उन्होंने कुलवधु, गृहस्थी, सात फेरे सलोनी का सफर, और नागिन 4 जैसे शोज में काम कर चुके हैं.

shalin bhanot | instagram