Prabhat Khabar Digital Desk
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज जिस मुक़ाम पर हैं, उसमें उनकी मेहनत और संघर्ष के साथ ही साथ उनकी पत्नी का भी अहम किरदार है. खेसारी भी उन सफ़ल पुरुषों में हैं, जिनकी सफ़लता का रास्ता उनकी पत्नी से होकर गुज़रता है.
खेसारी लाल यादव का जन्म छपरा (बिहार) के रसूलपुर चट्टी धनाड़ी गांव में 5 मार्च 1986 को हुआ था. बचपन से ही उनका रुझान गाने और नाचने में ज़्यादा था. लेकिन, खेसारी को अपने इस शौक़ को कुछ दिनों तक के लिए मारना पड़ा था.
खेसारी लाल यादव ने अपने शुरूआती जीवन के संघर्ष के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मेरे पिता चने बेचा करते थे औऱ अपने चचेरे भाईयों को मिला कर हम कुल 7 भाई थे. पिता दिन में चना बेचते थे और रात में गार्ड की नौकरी करते थे.
खेसारी लाल यादव सात भाई हैं, जिनमें वो सबसे बड़े हैं. खेसारी लाल के पिता चने बेचने का काम करते थे, जिससे उनकी ज़्यादा कमाई नहीं हो पाती थी. इसी वजह से वह अपने बच्चों को बहुत कम शिक्षा दिला सके.
खेसारी की शादी चंदा देवी नाम की एक लड़की से 11 जून 2006 को हुई थी. अपनी शादी के लिए खेसारी के पास सेहरा तक खरीदने के रुपये नहीं थे.
भोजपुरी फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ, खेसारी का नाम अक़्सर जोड़ा जाता है. हालांकि खेसारी हमेशा एक ही बात कहते हैं कि मेरे और उनके बीच कुछ नहीं है.