Saurabh Poddar
Budget CNG Cars: इस स्टोरी में हम आपको भारतीय मार्केट में मौजूद उन सभी CNG कार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से कम हैं. इसके साथ ही इन कार्स में आपको माइलेज भी काफी जबरदस्त देखने को मिल जाती है.
Maruti Alto 800: हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति की Alto 800 है. अगर इस कार को आप CNG वेरिएंट में खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपको इसके LXi(O) वेरिएंट में अवेलेबल है. इस कार की कीमत 5.13 लाख रुपये है. इस कार में प्रति किलोग्राम के हिसाब से 31.5 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है.
Maruti SPresso: हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर SPresso है. इस कार के LXi और VXi वेरिएंट में CNG का ऑप्शन मिल जाता है. इस कार की शुरूआती कीमत 5.90 लाख रुपये है. इस कार में प्रति किलोग्राम के हिसाब से 32.73 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है.
Maruti Alto K10: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Alto K10 है. इस कार के VXi वेरिएंट में ही CNG का ऑप्शन दिया गया है और इसकी शुरूआती कीमत भी महज 5.95 लाख रुपये है. इस कार में प्रति किलोग्राम के हिसाब से 33. 85 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है.
Maruti WagonR: लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति की WagonR है.इस कार के LXi और VXi वेरिएंट में CNG का ऑप्शन मिल जाता है. इस कार की कीमत 6.43 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें प्रति किलोग्राम के हिसाब से 34.05 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है.
Maruti Celerio: मारुति सिलेरिओ के VXi वेरिएंट में CNG का ऑप्शन दिया गया है और इसकी कीमत भी 6.72 लाख रुपये से शुरू होती है. प्रति किलोग्राम के हिसाब से इस कार में 35.6 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है.
Tata Tiago: इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर टाटा की टिआगो कार है.इस कार के XE, XM, XT, XZ+ और XZ+ DT वेरिएंट में CNG का ऑप्शन मिल जाता है. इस कार की कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है.