Prabhat khabar Digital
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान जारी है. तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई.
तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल के तीन जिले (हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना) की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
मतदान के लिहाज से देखें तो दोपहर एक बजे तक 53.89 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
सभी बूथों पर सुबह से ही वोटर्स की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों और क्यूआरटी को बूथों पर तैनात किया गया है.
कोरोना संकट में हो रहे चुनाव को देखते हुए बूथों पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
बूथों पर मतदाताओं की टेम्परेचर रीडिंग समेत दूसरे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
तीसरे चरण में भी युवा मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
तीसरे चरण में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है जो शाम को 6:30 बजे तक चलेगा.