परिवार चलाना और सरकार बनाना, ‘आधी आबादी’ से सीखिए लोकतंत्र की पूरी बात...

Prabhat khabar Digital

बंगाल चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग छह जिलों की 45 सीटों पर हो रही है.

| प्रभात खबर

अभिनेत्री और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने हुए जलपाईगुड़ी में मतदान किया.

| प्रभात खबर

पांचवें फेज की वोटिंग में महिला मतदाताओं की संख्या करीब 56 लाख है.

| प्रभात खबर

वोटिंग के दौरान सभी सीटों पर महिला वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया है.

| प्रभात खबर

कई बूथों पर महिलाएं वोटिंग शुरू होने के साथ ही मतदान करने पहुंच गईं.

| प्रभात खबर

बड़ी संख्या में महिलाएं घर का कामकाज निपटाकर वोटिंग के लिए निकलीं.

| प्रभात खबर

महिलाओं से लेकर युवतियों में पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर काफी उत्साह रहा.

| प्रभात खबर

कई बूथों पर बुजुर्गों को भी वोट डालते देखा गया. उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी.

| प्रभात खबर

कोरोना संकट को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था भी की गई.

| प्रभात खबर

चुनाव आयोग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई गाइडलाइंस भी जारी की है.

| प्रभात खबर