Prabhat khabar Digital
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
तीसरे चरण में बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस मंत्री असीमा पात्र और माकपा नेता कांति गांगुली समेत 205 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो जाएगी.
पश्चिम बंगाल के तीन जिलों (हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना) की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
इस चरण में ग्रामीण हावड़ा, दक्षिण 24 परगना में सुंदरवन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और बारुईपुर क्षेत्र के अलावा हुगली जिले के कुछ हिस्से शामिल हैं.
इस चरण में 78.52 लाख वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है जो शाम को 6:30 बजे तक चलेगा.
कोरोना संकट को देखते हुए मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.