ट्रैकसूट पहने लोगों के बीच पहुंची प्रियंका, BJP के लिए मांगा वोट, 13 सितंबर को नामांकन

Prabhat khabar Digital

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर की सीट हाई प्रोफाइल बन चुकी है. वजह सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल हैं. भवानीपुर की सीट से सीएम ममता बनर्जी पहले दो बार जीतकर विधानसभा पहुंच चुकी हैं. इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मैदान में हैं.

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर की सीट हाई प्रोफाइल बन चुकी है. वजह सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल हैं. भवानीपुर की सीट से सीएम ममता बनर्जी पहले दो बार जीतकर विधानसभा पहुंच चुकी हैं. इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मैदान में हैं.

बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल | प्रभात खबर ग्राफिक्स

दो मई को निकले बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों में नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी हार गई थीं. इस बार भवानीपुर से होने वाले उपचुनाव में ममता बनर्जी कैंडिडेट बनी हैं. उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल से है.

दो मई को निकले बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों में नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी हार गई थीं. इस बार भवानीपुर से होने वाले उपचुनाव में ममता बनर्जी कैंडिडेट बनी हैं. उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल से है.

बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल | प्रभात खबर ग्राफिक्स

बीजेपी की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने रविवार को विक्टोरिया मेमोरियल से चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया. इस दौरान उन्होंने चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर सवाल दागे. प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी जीत का दावा भी किया. भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से उतरीं प्रियंका टिबरेवाल सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

बीजेपी की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने रविवार को विक्टोरिया मेमोरियल से चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया. इस दौरान उन्होंने चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर सवाल दागे. प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी जीत का दावा भी किया. भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से उतरीं प्रियंका टिबरेवाल सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल | प्रभात खबर ग्राफिक्स

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव है. तीन अक्टूबर को नतीजे निकलेंगे. प्रियंका टिबरेवाल का आरोप है कि भवानीपुर में उपचुनाव पारदर्शिता के साथ नहीं हो सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. टीएमसी हिंसा की राजनीति करती है.

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव है. तीन अक्टूबर को नतीजे निकलेंगे. प्रियंका टिबरेवाल का आरोप है कि भवानीपुर में उपचुनाव पारदर्शिता के साथ नहीं हो सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. टीएमसी हिंसा की राजनीति करती है.

बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल | प्रभात खबर ग्राफिक्स

रविवार की सुबह ट्रैकसूट पहने प्रियंका विक्टोरिया में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जीत के लिए निश्चिंत हैं. वो लोगों के लिए लड़ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हत्या का खेल खेला है. उन्हें लोकतंत्र से मतलब नहीं है. ममता सरकार ने हत्यारों का समर्थन किया है.

रविवार की सुबह ट्रैकसूट पहने प्रियंका विक्टोरिया में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जीत के लिए निश्चिंत हैं. वो लोगों के लिए लड़ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हत्या का खेल खेला है. उन्हें लोकतंत्र से मतलब नहीं है. ममता सरकार ने हत्यारों का समर्थन किया है.

बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल | प्रभात खबर ग्राफिक्स

प्रियंका टिबरेवाल ने मांग की है कि भवानीपुर के हर वार्ड को वोटिंग की अनुमति दी जाए. दूसरी तरफ, बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी प्रियंका टिबरेवाल के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

प्रियंका टिबरेवाल ने मांग की है कि भवानीपुर के हर वार्ड को वोटिंग की अनुमति दी जाए. दूसरी तरफ, बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी प्रियंका टिबरेवाल के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल | प्रभात खबर ग्राफिक्स

प्रियंका टिबरेवाल वकील भी हैं. वो 2014 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं. वो बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार भी रह चुकी हैं. 2015 में प्रियंका टिबरेवाल ने बीजेपी के टिकट पर कोलकाता नगर परिषद का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन, वो जीत नहीं सकी थीं. इंटाली से भी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरीं प्रियंका टिबरेवाल को हार का सामना करना पड़ा था.

प्रियंका टिबरेवाल वकील भी हैं. वो 2014 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं. वो बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार भी रह चुकी हैं. 2015 में प्रियंका टिबरेवाल ने बीजेपी के टिकट पर कोलकाता नगर परिषद का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन, वो जीत नहीं सकी थीं. इंटाली से भी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरीं प्रियंका टिबरेवाल को हार का सामना करना पड़ा था.

बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल | प्रभात खबर ग्राफिक्स