Banana Tea Benefits: पाचन के साथ-साथ हड्डी को भी मजबूती देता है केला

Prabhat khabar Digital

केले मैंगनीज और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं. ये पोषक तत्व हड्डियों की ताकत बढ़ाने और उन्हें मजबूत रखने में मदद करते हैं.

benefits of banana | social media

केले में मौजूद पोटैशियम धमनियों और नसों में दबाव को संतुलित कर शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है.

benefits of banana tea | social media

केले को छिलके सहित या बिना पानी में उबालें. फिर केले के अवशेष को पानी से निकाल दें और इस पानी को ब्लैक टी या मिल्क टी में मिलाकर पी लें

banana tea benefits | social media

केले की चाय में डोपामाइन और सेरोटोनिन होता है। ये हार्मोन दिमाग को तनाव मुक्त और खुश रखने में मदद करते हैं.

banana tea benefits | social media

केला फाइबर से भरपूर होता है जिसे पचने में काफी समय लगता है. यह शरीर में तृप्ति की भावना पैदा करता है और भूख को दूर रखता है. यह आगे वजन घटाने को बढ़ावा देने में मदद करता है.

banana tea benefits | social media

केले की चाय में ट्रिप्टोफैन होता है. यह एक जरूरी अमीनो एसिड है जो अनिद्रा (Insomnia) की बीमारी को दूर करने में मदद करता है.

banana tea benfits | social media

केले में मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम शरीर के पाचन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. यह मांसपेशियों में खिंचाव और सूजन की भावना को कम करने में भी मदद करता है.

banana tea benefits | social media