बीसीसीआई ने ई नीलामी में खरीदा था Neeraj Chopra का भाला, जानें कितनी चुकायी थी कीमत

Prabhat khabar Digital

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मृति चिन्हों के संग्रह की जब ई नीलामी हुई थी तब ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का भाला बीसीसीआई ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था.

Neeraj Chopra | Instagram

इस भाले समेत कई चीजों की ई नीलामी की गयी जिनसे मिली रकम ‘नमामि गंगे कार्यक्रम ' को गयी. यह नीलामी सितंबर-अक्टूबर 2021 में हुई थी.

Neeraj Chopra | Instagram

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई ने नीरज के भाले पर बोली लगायी थी. इसके अलावा भी कुछ और वस्तुओं पर बोली लगायी.

Neeraj Chopra | Instagram

उन्होंने कहा कि नमामि गंगे एक नेक काम है और बोर्ड के पदाधिकारियों को लगा कि देश के प्रमुख खेल संगठनों में से एक होने के नाते यह देश के प्रति हमारा कर्तव्य है.

Neeraj Chopra | Instagram

बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के दौरान भी ‘पीएम केयर्स फंड' में 51 करोड़ रुपये दिये थे. बोर्ड ने चोपड़ा के भाले के अलावा भारतीय पैरालम्पिक दल के हस्ताक्षर वाला अंगवस्त्र भी एक करोड़ रुपये में खरीदा था.

Neeraj Chopra | Instagram

चोपड़ा का भाला ई नीलामी में सबसे महंगा बिका जबकि भवानी देवी की तलवार सवा करोड़ रुपये में और पैरालम्पिक चैंपियन सुमित अंतिल का भाला एक करोड़ 20 हजार रुपये में बिका.

Neeraj Chopra | Instagram

लवलीना बोरगोहेन के मुक्केबाजी दस्ताने 91 लाख रुपये में बिके. ई नीलामी में 1348 स्मृति चिन्ह बिके जिनमें खेलों से जुड़े सामान भी थे. इनके लिये 8600 बोलियां लगायी गयी.

Neeraj Chopra | Instagram