Meenakshi Rai
सूर्य देव को जल अर्पित करने के साथ में मंत्र का जाप करें. आप ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।। ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।। शत्रु नाशाय ऊँ हृीं हृीं सूर्याय नमाः।।
रविवार का उपवास रखें. ऐसा करने से सूर्य ग्रह शांत रहते हैं और उनकी कृपा आप पर बनी रहती है.
सूर्य ग्रह कमजोर होने की दशा में जातक को लाल, पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, गेंहू, लाल कमल, मसूर दाल आदि का दान भी कर सकते हैं,
सूर्य ग्रह को शांत रखने के लिए माणिक्य रत्न धारण करना शुभ माना जाता है. घर की पूर्व दिशा को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करके रखें. इससे भी सूर्य शांत रहेंगे और शुभ फल मिलता रहेगा.
-
आपको प्रतिदिन स्नान करके सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए, इससे सूर्य मजबूत होगा और कामकाज में तरक्की मिलेगी. पिता से सहयोग भी मिलेगा.
रविवार को किसी गरीब को काले कंबल का दान करें, इससे राहु-केतु का भी नकारात्मक प्रभाव होता है.
शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं. काले तिल का दान करें.
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. पक्षियों को दाना डालें. ये उपाय जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियां दूर कर देते हैं.