Prabhat Khabar Digital Desk
पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी की एक दिन की हिरासत
ईडी की रेड में अर्पिता के घर से मिला नोटों का जखीरा, 2000 और 500 सौ के 21 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद.
अर्पिता मुखर्जी और उनके परिवार के नाम पर बड़ी मात्रा में संपत्ति है. लाखों के गहनों समेत करोड़ों की अचल संपत्ति हैं अर्पिता के नाम.
अर्पिता को कई सालों से पार्थ चटर्जी की मशहूर नकतला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के लिए एक विज्ञापन मॉडल के रूप में देखा जाता रहा है.
पार्थ चटर्जी और अर्पिता की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करेगी.
ईडी अर्पिता से कर रही है पूछताछ, कल PMLA कोर्ट में ईडी करेगी पेश, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे.
26 घंटे की पूछताछ के बाद सहयोग नहीं करने पर ईडी ने पार्थ तटर्जी को किया था गिरफ्तार, 2014-2021 के बीच पार्थ के शिक्षामंत्री रहते घोटाला करने का आरोप.