Prabhat Khabar Digital Desk
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी के दौरान ED ने करोड़ों रुपये बरामद किये हैं. उनके फ्लैट से अब तक करीब 50 करोड़ कैश मिला है.
बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी के घर पर 4 करोड़ के सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं. उनके आवास से ईडी को 20 मोबाइल भी मिले हैं.
अर्पिता मुखर्जी के कुलीन आवास पर भी ईडी ने तलाशी अभियान चलाया था और बेडरूम में एक अलमारी से नगदी 20 करोड़ रुपये के साथ ही विदेशी मुद्रा भी बरामद किये हैं.
जांचकर्ताओं को अर्पिता की बेलघरिया में तीन संपत्तियों के जानकारी मिली है. अर्पिता के पास बेलघरिया में दो फ्लैट और एक घर है. क्लबटाउन हाइट्स में भी दो फ्लैट हैं.
बता दें कि, अर्पिता मुखर्जी का वास्ता ग्लैमर की दुनिया से है. वो उड़िया और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. एक्सरसाइज करना, फोटो शूट करना अर्पिता को बहुत पसंद है.
हालांकि, अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं. लेकिन कुछ फिल्मों में उन्होंने लीड रोल भी किया है.
अर्पिता मुखर्जी का झुकाव मॉडलिंग के प्रति भी काफी रहा है. कई सालों से वो पार्थ चटर्जी की पूजा के नाम से मशहूर नकतला उदयन संघ की दुर्गा पूजा के लिए एक विज्ञापन मॉडल के रूप में देखा जाता रहा है.