Prabhat khabar Digital
सीरियल अनुपमा की नंदिनी यानी अनघा भोसले शो छोड़ चुकी है. शो छोड़ने के बाद वो अध्यात्म की राह पर चल पड़ी है.
अनघा भोसले ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो येलो साड़ी पहने काफी खूबसूरत लग रही है. बालों को उन्होंने बांधा हुआ है और सिर पर चंदन का टीका लगाया है.
तसवीरों के साथ अनघा ने कैप्शन में लिखा, जब आप कृष्ण के पसंदीदा रंग में तैयार होते हैं - उनके लिए. तसवीरों में उनके चेहरे पर एक शांति भाव दिख रहा है.
अनघा की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप कितनी बगल गई. एक औन्य यूजर ने लिखा, कृष्ण आपको सही राह दिखाए.
अनघा भोसले ने अचानक अनुपमा शो छोड़ दिया था. जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे.
अनघा ने फिर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है और शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है.
अनघा इन दिनों कभी यमुना किनारे तो कभी मन्दिर के सामने पोज देती तसवीरें पोस्ट करती है.
अनघा भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबी हुई है. हालांकि फैंस उन्हें शो में काफी मिस करते है.